FSSAI का चौंकाने वाला खुलासा, देश में 41% दूध की क्वालिटी नहीं है ठीक
सर्वे रिपोर्ट (Survey Report) में FSSAI का कहना है या तो गाय (Cow) को ठीक से खाना नहीं मिल पा रहा है या फिर दूध में पानी (Water) मिलाकर बेचा जा रहा है.
दूध की शुद्धता को लेकर फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने एक सर्वे रिपोर्ट (Survey Report) जारी की है. इस रिपोर्ट के अनुसार 41% प्रोसेस्ड और कच्चा दूध, क्वालिटी (Milk Quality) के मापदंड पर खरा नहीं उतरा है. 41% दूध में फैट और SNF यानी सोलिडस नॉट फैट की मात्रा कम पाई गई है. बावजूद इसके यह दूध सुरक्षित नहीं है.रिपोर्ट में इसकी दो वजह बताई गई हैं.
देशभर में ऐसे चली दूध की जांच
सर्वे के तहत दूध के 6432 सैंपल लिए गए थे. ये सर्वे देशभर में मई, 2018 से अक्टूबर, 2018 तक चला था. इस दौरान 50 हजार से अधिक जनसंख्या वाले 1103 शहरों से दूध के सैंपल लिए गए थे. जिसके बाद सेफ्टी और स्टैंडर्ड को मानक बनाकर दूध की जांच की गई थी.
FSSAI ने दिल्ली के बारे में किया ये खुलासा किया
दूध की जांच में FSSAI को देशभर में क्या मिला
जांच के दौरान दूध में ये भी मिला
12 मिलावटी सैंपल में से छह में हाइड्रोजन पेरोक्साइड, तीन में डिटर्जेंट, दो में यूरिया और एक सैंपल में न्यूट्रालिजर पाया गया. 6432 सैंपल में से 156 में maltodextrin और 78 में शुगर पाया गया. सबसे अधिक मामले प्रोसेस्ड मिल्क में पाये गए जो नहीं होना चाहिए.