खुशखबरी! CM योगी का बड़ा ऐलान- यूपी में जल्द निकलेंगी 2 लाख नौकरियां

 


खुशखबरी! CM योगी का बड़ा ऐलान- यूपी में जल्द निकलेंगी 2 लाख नौकरियां



सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने यूपी (UP) के रामपुर (Rampur) में एक जनसभा के दौरान युवाओं को एक बड़ी खुशखबरी दी. सीएम योगी ने यहां जल्द ही 2 लाख नौकरियां देने का वादा किया है


सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को यूपी के रामपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया. उपचुनाव को लेकर बीजेपी प्रत्याशी भारत भूषण गुप्ता के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने ऐलान किया कि सरकार जल्द ही प्रदेश में 2 लाख नौकरियां निकालने जा रही है.

योगी ने कहा, 'प्रदेश के नौजवानों के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा.' उन्होंने कहा कि इससे पहले 2 लाख 25 हजार लोगों को अब तक प्रदेश में नौकरी दी गयी है. सीएम ने कहा कि सपा और बसपा के कार्यकाल में गरीबों को राशन तक नहीं मिलता था.

परिवारवाद और भ्रष्टाचार के पीछे आज़म खान
सीएम योगी ने आज़म खान का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधा. उन्होंने परिवारवाद और भ्रष्टाचार के पीछे आज़म खान को जड़ बताया.उन्होंने कहा कि यही वजह है कि परिवारवाद के खिलाफ भाजपा ने एक साधारण कार्यकर्ता को चुनावी मैदान में उतारा है. बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि रामपुर के चाकू मशहूर हैं, इसलिए चाकू उद्योग को बढ़ावा दिया जाएगा. सीएम ने कहा कि चाकू और तलवार, पात्र व्यक्ति के हाथ मे रहेगी तो न्याय करेगी. अगर अपात्र के पास जाएगी तो वो उसका गलत उपयोग कर सकता है. 45 मिनट के संबोधन के बाद सीएम योगी सहारनपुर के लिए रवाना हो गए.