देश के सभी गांवों को बाजार के नजदीक लाने की तैयारी, 5000 अरब डॉलर की अर्थव्यव्स्था बनाने का लक्ष्य

 


देश के सभी गांवों को बाजार के नजदीक लाने की तैयारी, 5000 अरब डॉलर की अर्थव्यव्स्था बनाने का लक्ष्य


सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए देश के सभी गांवों को बाजार से जोड़ने की तैयारी कर रही है। इसके लिए जल्द हीआजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना (एजीईवाई) शुरू की जाएगी। इसके जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ती परिवहन सेवा मुहैया कराई जाएगी। यह जानकारी मंगलवार कोग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र तोमर ने संसद में दी।


लोकसभा में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा कि इस योजना का कार्यान्वयन दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) के तहत किया गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना से ग्रामीण परिवहन मजबूत होगी। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में मदद मिलेगी। इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।उन्होंने कहा कि इस योजना को लागू करने का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सस्ती परिवहन सेवाएं उपलब्ध कराना है। इस योजना को34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों मेंलागू करने की मंजूरी दी गई है।