लखनऊ' देश का सबसे प्रदूषित शहर, सांस लेने लायक नहीं बची हवा
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सोमवार को देश के सबसे प्रदूषित शहरों में रहा। यहां हवा अब सांस लेने लायक नहीं रही। केन्द्रीय प्रदूषण बोर्ड की मानीटरिंग में लखनऊ में एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 294 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर रिकॉर्ड हुई जो देश के अन्य शहरों की तुलना में सबसे ज्यादा है। प्रदूषित शहरों में शामिल रहने वाला दिल्ली 11वें स्थान पर रहा।
यह स्थिति बादलों के छाए रहने व धुआं की अत्यधिक मात्रा के कारण हुई है। आसमान में दिनभर धुंध बनी रही। हवा में उड़ने वाले कण एक स्थान पर टिक गए। यह स्थिति दो दिनों में अचानक हुई है। गत 19 अक्टूबर का एक्यूआई 204 माइक्रोग्राम थी जो 20 अक्टूबर को बढ़कर 272 माक्रोग्राम पहुंच गई थी। सोमवार को इसमें अचानक वृद्धि हुई और देश का सबसे प्रदूषित शहर बन गया।
अफसर मौन
राजधानी में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है लकिन संबंधित विभाग हाथ पर हाथ रखे बैठे हैं। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड चेतावनी जारी करने तक सीमित है। अब तक लगभग 100 भवन निर्माण व आठ फैक्ट्रियों के खिलाफ नोटिस जारी हो चुकी है लेकिन किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो सकी है। कई सरकारी विभाग खुले में निर्माण कर रहे हैं। उन पर कोई पाबंदी नहीं लग पा रही है। नगर निगम भी पानी का छिड़काव करने की औपचारिकता निभा रहा है।