यूपी : लखनऊ सातवां सबसे प्रदूषित शहर, जहरीली हुई हवा, जानें नंबर एक कौन?
ठंड और कोहरे के साथ बढ़ रहे प्रदूषण से राजधानी की हवा एक बार फिर से खतरनाक स्थिति में पहुंच गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक गुरुवार को लखनऊ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 381 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर रिकार्ड किया। इसके साथ यह देश का सातवां सबसे प्रदूषित शहर रहा। वहीं, कानपुर पहले स्थान पर है। वहां की एक्यूआई 457 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर दर्ज की गई।
11 शहरों में प्रदूषण खतरनाक स्थिति में :देश के 11 शहरों में हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्थिति में बनी हुई है। चार शहरों में एक्यूआई 400 माइक्रोग्राम के पार रिकार्ड की गई। सबसे ज्यादा कानपुर की हवा खराब है। यह देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा। दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से गाजियाबाद व पटना शहर रहे। दोनों शहरों में एक्यूआई 405 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर रही। तीसरे स्थान पर रहे मुजफ्फरपुर रहा। यहां एक्यूआई 403 रिकार्ड की गई।